प्राप्त दावे/आपत्तियों की प्रविष्टि ससमय कराएं एसडीओ : डीएम

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जिला पदाधिकारी कुमार रवि द्वारा 184-पटना साहिब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 36 मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (BLO) द्वारा किए गए कार्यों की जांच की गई। डीएम ने करीब ढाई घंटे तक मतदान केन्द्र संख्या 303, 313, 317, 325, 310, 324, 323, 322, 300, 312, 311, 115, 57, 234, 207, 219, 218, 155, 156, 159, 160, 163, 164, 170, 173, 175, 166, 174, 157, 165, 151, 168, 167, 231, 227, 215 आदि के बीएलओ के साथ दावे/आपत्तियों के संबंध में जांच किया। किसी भी मतदान केन्द्र पर दावे/आपत्तियों की संख्या शून्य होने के स्थिति में संबंधित बीएलओ से पृच्छा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों से एक जनवरी, 19 की अर्हत्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों का संशोधन, मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम का विलोपन आदि के संबंध में प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों की जांच किया। डीएम ने मृत/स्थानांतरित वोटरों के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रवार प्राप्त दावे/आपत्तियों (प्रारूप-6, 7, 8 एवं 8क) का निरीक्षण बीएलओ के पंजी के माध्यम से किया गया। डीएम के द्वारा दिव्यांग वोटरों को चिन्ह्ति किये जाने तथा वैसे नागरिकों, जो दिव्यांग हैं, उनका नाम निर्वाचक सूची में नहीं है, उससे आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
गण्यमान्य नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में सत्यापित कर चिन्ह्ति करने का निदेश दिया गया। उन्होंने एसडीओ-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 184-पटना साहिब को उक्त सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। प्राप्त दावे/आपत्तियों की प्रविष्टि ससमय कराने का भी निदेश दिया गया।
जांच के दौरान पटना सिटी एसडीओ राजेश रंजन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी आर निलय, डीसीएलआर अखिलेश कुमार भी उपस्थित थे।

About Post Author