December 7, 2025

हो गया क्लियर : 29 नवंबर से पहले पूरे होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, साथ में उपचुनाव भी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। 29 नवंबर को समाप्त हो रहे वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल को ले भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर से पहले पूरा करना है। उसी समय के आसपास विभिन्न राज्यों की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। आयोग ने भी कोरोना काल में चुनाव और उपचुनाव कराने को लेकर हाल ही में गाइडलाइंस जारी की थी और राजनीतिक दलों से सुझाव भी मांगे थे। हालांकि विपक्षी दलों समेत एनडीए में शामिल लोजपा ने बिहार में चुनाव कराने की समय बढ़ाने की मांग की थी।
आयोग ने जारी की थी गाइडलाइंस
बीते 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना काल में देश में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। इसमें कहा गया था कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी आॅनलाइन ही जमा करना होगा। चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे। चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी।

You may have missed