December 10, 2025

PATNA : भाजपा कार्यालय में अतिथि शिक्षकों का हंगामा, सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों पर लाठीचार्ज

पटना। बिहार भाजपा कार्यालय में गुरुवार को अतिथि सहायक प्राध्यापकों ने जमकर हंगामा किया। सहायक प्राध्यापक यूजीसी के नियम अनुसार नियमित करने की मांग कर रहे थे। काफी संख्या में अतिथि सहायक प्राध्यापक भाजपा आॅफिस के अंदर पहुंचे और सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मिलने की मांग करने लगे। इस दौरान मौजूद पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की और पार्टी कार्यालय से बाहर जाने के लिए बोला। लेकिन अतिथि सहायक प्राध्यापकों का साफ तौर पर कहना था कि जब तक उप मुख्यमंत्री से हम नहीं मिलेंगे यहां से बाहर नहीं जाएंगे। फिर इसके बाद पुलिस ने जबरन अतिथि सहायक प्राध्यापकों को बाहर निकाल दिया। इस पूरी घटनाक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी कार्यालय के अंदर ही मौजूद थे।
इससे पहले बिहार के विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान अतिथि सहायक प्राध्यापक पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। दरअसल सैकड़ों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिले से आये अतिथि सहायक प्राध्यापक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास प्रदर्शन करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने नया सचिवालय के पास रोक दिया, लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारी जबरदस्ती मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश करने लगे। फिर पुलिस ने सभी सहायक प्राध्यापक पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।

You may have missed