January 30, 2026

PATNA : गौरीचक के अलावलपुर में खंधा में मिली लाश की नहीं हुई शिनाख्त

गला दबाकर हत्या व मृतक के शव पर थे मारपीट के निशान


फुलवारी शरीफ। पटना के गौरीचक थाना के अलावलपुर के पास सोलह कठवा खंधा में एक अज्ञात युवक की हत्या कर फेंके गये शव बरामद होने के दो दिन बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। इस अज्ञात व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार करीब 24 वर्षीय युवक की लाश दो दिन पहले ही खंधा से मिला था, जिसका गला रस्सी से दबाया हुआ था और उसके शरीर पर मारपीट के गहरे जख्म भी देखे गये थे। गौरीचक के प्रभारी थानेदार आरके मंडल ने बताया कि लाश मिलने के बाद उसकी शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया था, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नियमानुसार शव को 72 घंटे तक सुरक्षति रखने के बाद शव को डिस्पोजल कर दिया गया। मृतक के शव पर ब्लू जींस और काला ब्राऊन महरून रंग कर टी-शर्ट के साथ चेकदार गमछा भी था। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि शव किसी ट्रक-बस के खलासी या मजदूर का हो सकता है, जिसकी पीट-पीट कर हत्या के बाद शव को खंधा में फेंक दिया गया।

You may have missed