January 29, 2026

पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 35 नए मामले

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में कोरोना वायरस से गुरूवार को 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि नए मरीजों में 35 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में नालंदा के 78 वर्षीय चंदेश्वर प्रसाद, कटिहार के 70 वर्षीय कैलाशपति पांडेय, लडनिया के 58 वर्षीय योगेन्द्र यादव, भगवत नगर की 52 वर्षीय पुष्पा कुमारी, इस्लामगंज के 65 वर्षीय रागिब अली सिद्दीकी की मौत हो गयी है। वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 35 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमे पटना के 12 समेत मधुबनी, बिहटा, बिक्रम, मसौढ़ी, मखदुमपुर के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

You may have missed