January 27, 2026

दस साल तक लालू ने दुआर पर चढ़ने नहीं दिया, उन्हें अब माथे पर बैठाया जा रहा : उपमुख्यमंत्री

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर जदयू से निष्कासित किए गए विधायक श्याम रजक के साथ ही राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिन्हें दस साल तक लालू प्रसाद ने दुआर पर चढ़ने नहीं दिया, उन्हें अब माथे पर बैठाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि मुख्य विरोधी दल का नेतृत्व ऐसे लोग कर रहे हैं, जिनमें किसी बात को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। वे एनडीए सरकार के तेज ढांचागत विकास की अनदेखी करते हुए उद्योग विभाग के काम की आलोचना करते थे। सुशील मोदी ने कहा कि जब उद्योग विभाग का मंत्री सरकार और पार्टी से निकाला गया, तो वे उसकी तारीफ के पुल बांधने लगे। पता नहीं राजद पहले सही था या अब सही कह रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजद ने महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग करने वाले बुजुर्ग दलित नेता का अपमान किया, जबकि एक बर्खास्त मंत्री को पार्टी में शामिल कर वह दलित प्रेम का दिखावा कर रहा है। जिन्हें दस साल तक लालू प्रसाद ने दुआर पर चढ़ने नहीं दिया, उन्हें अब माथे पर बैठाया जा रहा है। राजद ने नीति और कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव जीतने का आत्मविश्वास खो दिया है।

You may have missed