खबरें फतुहा की : चोरों से निपटेगी मुहल्ले के युवकों की टोली, विधायक ने मास्क बांटे, दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट

लगातार हो रहे चोरी के घटना के बाद मुहल्ले के युवकों ने पहरेदारी करने का उठाया बीड़ा
फतुहा। स्थानीय कोआॅपरेटिव कालोनी में लगातार हो रहे चोरी की घटना से तंग आकर मुहल्ले के युवकों ने मुहल्ले में पहरेदारी करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए स्थानीय राजेश कुमार के नेतृत्व में युवकों की एक टीम गठित की गई है। टीम के प्रत्येक तीन युवक रात्रि में दो से तीन घंटे की शिफ्ट में मुहल्ले के अंदर पहरेदारी करेंगे तथा किसी तरह की घटना होने पर मुहल्लेवासी को एकत्र कर सूचना देंगे। इसके बाद पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी जाएगी। इस संदर्भ मे मुहल्ले के युवकों की टीम ने पहरेदारी करने वाले युवकों की एक लिस्ट भी पुलिस को सौंपी है तथा पहरेदारी में सहयोग करने की अपील की गयी है।
विदित हो कि इन दिनों चोरों ने दस दिन के अंदर दो घरों का अपना निशाना बना लाखों की चोरी कर ली है। पुलिस के अनुसार टीम को पूरी तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है।

विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर मास्क बांटे
फतुहा। सोमवार को स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने प्रखंड के बलवा व बरुणा गांव का दौरा किया तथा वहां चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर कोरोना के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया तथा ग्रामीणों को मास्क वितरण किया। इसके बाद वे कोल्हर गांव गये तथा शोक संतृप्त जिला पार्षद सुधीर यादव तथा उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस मौके पर दयानंद यादव, श्यामनंदन यादव, मनोज यदुवंशी, गौरी शंकर कुमार, राम प्रसाद समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
मवेशियों के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट, दोनों जख्मी।
फतुहा। सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में मवेशियों के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों भाई जख्मी हो गए। जख्मी हालत मे दोनों भाई थाने पहुंचे तथा एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। जख्मी दोनों भाई राजू कुमार तथा नगीना प्रसाद है। दोनों का पीएचसी में इलाज कराया गया। बताया जाता है कि दोनों भाई के बीच मवेशियों के बंटवारे को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था। पंचायत भी बुलायी गयी थी लेकिन बात नहीं बनी थी। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।