फतुहा : 88 वर्षीय वृद्ध ने कोरोना को दिया मात, संक्रमितों की संख्या हुई 163

फतुहा। सोमवार को रायपुरा निवासी तथा पीएचसी से सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी 88 वर्षीय रामजी प्रसाद सिंह ने 15 दिन के होम कोरंटाइन में रहकर कोरोना को मात देकर संक्रमण से बाहर निकल आए हैं। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र सचिवालय कर्मी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता बीते 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। पॉजिटिव होने के बाद पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। चलने फिरने से लाचार पिता को होम आइसोलेशन में रखना चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन डॉ. सुधा के बताए सरलपूर्ण तरीके से सूझ-बूझ व सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उनका समुचित इलाज किया गया तथा उनके हौसले को हमेशा बढ़ाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। अब 15 दिन बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आते ही उन्हें चिकित्सक के द्वारा कोरंटाइन से मुक्त कर दिया गया है। परिवार के भी सदस्यों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। गौतम कुमार सिंह के अनुसार यह मामला कोरोना पीड़ितों के लिए प्रेरणादायी खबर है।

86 में 8 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 163
फतुहा। सोमवार को पीएचसी में कुल 86 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच एंटीजन किट से की गई। जांच उपरांत कुल 8 पॉजिटिव मरीज पाए गए। डॉ. सुधा शंकर राय के अनुसार, सभी संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग के एडवाइजरी के अनुसार भेज दिया गया। इस जांच के बाद शहर के अंदर संक्रमितों की कुल संख्या 163 हो गई है।

About Post Author

You may have missed