December 10, 2025

भागलपुर : 200 युवाओं ने थामा लोजपा का दामन

भागलपुर। नगर निगम भागलपुर के डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा संगठन को सुदृढ़ और मजबूत करने की संकल्प शक्ति के साथ लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में रविवार को शहर के 200 व्यक्तियों और युवाओं को लोजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में लोजपा का दामन थमाकर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराया। इससे पूर्व राजेश वर्मा ने व्यसायियों समेत 50 युवाओं को लोजपा की सदस्यता दिलाई थी।
इस बाबत समाजसेवी सह उप महापौर व लोजपा के नवमनोनीत सदस्य राजेश वर्मा ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन को लगातार भागलपुर के युवाओं का साथ मिल रहा है। आज भी लगभग 200 नौजवान साथियों ने बदलाव के इस विजन को अपना कंधा देना सुनिश्चित किया और पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया। इस मौके पर लोजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रधान महासचिव संगीता तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुंजन पांडे ,किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनंजय यादव,नीरज तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।

You may have missed