कोरोना पर नियंत्रण पाने में सरकार पूर्णत: असफल : पप्पू यादव

भागलपुर। राजद युवा नेता सह नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने भागलपुर जिले में लगातार बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुखिया इस वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाने में पूर्णत: असफल हैं क्योंकि चारों ओर केवल अव्यवस्था और कोरोना के नाम पर लूट-खसोट का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सरकारी झूठ की बुनियाद पर टिका हुआ है और वे अपने आलाधिकारी के इशारे पर विधानसभा चुनाव-2020 में नीतीश कुमार को जिताने और उनके द्वारा होर्स ट्रेडिंग करने हेतु कोरोना संक्रमण के इलाज के नाम पर आर्थिक घोटाला करने में व्यस्त हैं। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों और कोरंटाइन सेंटरों की निरंतर अनदेखी की जा रही है और आधिकारिक बयानों तथा प्रेस ब्रीफिंग में झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके सरकार अपनी सफलता के मापदंड स्वयं तय कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश न लग पाने के कारण लोगों में भय व दहशत व्याप्त है और वे हताशा का शिकार हो रहे हैं।

About Post Author

You may have missed