January 27, 2026

बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात : आनर किलिंग में युवक-युवती की हत्या, अधजला शव बरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिला में हुई दिल को दहला देने वाली वारदात सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में शनिवार की सुबह आनर किलिंग में युवक-युवती की हत्या चाकू से गोद कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। मृतक युवक नीरज कुमार एवं युवती अमृता कुमारी का अधजला शव पुलिस ने श्मशान घाट से बरामद किया है। दोनों की हत्या युवती के भाई, पिता एवं अन्य स्वजनों ने मिलकर युवक के घर में ही कर दी।
युवक-युवती के शव को एक ही चिता पर जला रहे थे
आॅनर किलिंग में युवक-युवती की हत्या करने के बाद स्वजन दोनों का शव एक ही चिता पर जला रहे थे कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवक-युवती का अधजला शव बरामद किया। युवती का शव लगभग पूरी तरह जल चुका था, जबकि युवक का शव करीब 50 फीसदी ही जला था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनूप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर एके साहा एवं थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवती के स्वजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
युवक के घर आ गई थी युवती, फिर हुआ आॅनर किलिंग
मिली जानकारी के अनुसार युवक-युवती के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार को युवती युवक के घर चली गई। उस वक्त युवक के माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। घर में युवक के अलावा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन मौजूद थी। उसके बाद सूचना पर युवती के स्वजन भी युवक के घर पहुंच गए और युवती को अपने घर लौटने को कहा, लेकिन युवती ने घर जाने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने के जिद पर अड़ गई। उसके बाद स्वजनों आवेश में आ गए और युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसके बाद युवक को भी चाकू से गोदकर जान ले ली। बताया जा रहा है कि जब युवती के स्वजन आॅनर किलिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे, वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण तमाशबीन बनकर सिर्फ देख रहे थे।
इधर, एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि दोनों युवक-युवती का श्मशान घाट से अधजला शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आॅनर किलिंग का प्रतीत होता है।

You may have missed