December 10, 2025

पटना एम्स में कोरोना से 8 लोगों की मौत, 21 नए मामले आये सामने

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है, जबकि नए मरीजों में 21 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में मुजफरपुर के 40 वर्षीय डॉ. संजीव कुमार, कटिहार के 63 वर्षीय डॉ. डीएन पोद्दार, कुर्जी की 82 वर्षीय मुन्नी देवी, कैमूर के 70 वर्षीय तेजनारायण पांडेय, न्यू अजिमाबाद कालोनी के 74 वर्षीय मंसूर आलम, हाजीपुर के 34 वर्षीय रतन राज सिंह, छज्जूबाग पटना के 57 वर्षीय हरीश चंद्र जबकि औरगांबाद के 80 वर्षीय रघुवीर प्रसाद गुप्ता की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 21 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें पटना के 12, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, भागलपुर, हाजीपुर के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 27 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

You may have missed