January 27, 2026

समस्तीपुर में बड़ी वारदात-पत्रकार के घर में घुसकर गोलीबारी,पत्रकार तथा उसकी बेटी घायल

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।निरंतर बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों ने समस्तीपुर में कोहराम मचा रखा है। समस्तीपुर में अपराधियों ने कल रात्रि घर में घुसकर पत्रकार तथा उसकी बेटी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात पत्रकार श्रवण कुमार अपने घर में बाहर दरवाजे के समीप बैठे हुए थे।उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने घर पर आकर उन पर गोलियां चलाई।जिसमें उन्हें तथा उनकी बेटी को गोली लगी।पत्रकार श्रवण कुमार के पैर में एक गोली लगी है।वही उनकी बेटी के पैर में दो गोलियां लगी हैं।दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पत्रकार तथा उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया।इस घटना के बाद से आसपास के इलाकों में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।पत्रकार के घर में घुसकर इस तरह से घटना को अंजाम देने का जमकर विरोध किया जा रहा है।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।बहुत जल्द अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।घटनास्थल पर पुलिस ने दो खोखे भी बरामद किए हैं।

You may have missed