बिहार में कोरोना से पूर्व जदयू विधायक की पत्नी की मौत; जदयू विधायक कोरोना पॉजिटिव, हुए आइसोलेट
पटना/औरंगाबाद। बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है। जहां एक ओर पूर्व जदयू विधायक की पत्नी की मौत हो गई है, वहीं दूसरी ओर जदयू विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
औरंगाबाद के डीपीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि गोह प्रखंड के बंदेया गांव निवासी व जदयू के पूर्व विधायक की 62 वर्षीय पत्नी की मौत कोरोना से हो गयी। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई से एम्स में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर इलाजरत थी। शनिवार को उनकी मौत की सूचना एम्स के द्वारा प्राप्त हुई है। डीपीआरओ ने बताया कि पिछले चार दिनों से उनकी हालत में सुधार ना होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। मालूम हो कि इसके पूर्व पुलिस लाइन के एक दारोगा की मौत हो गयी थी। उनकी मौत के बाद लिये गये स्वाब की रिपोर्ट जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी।


वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति व जदयू विधायक ललन पासवान कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं। विधायक श्री पासवान ने अपने को होम आइसोलेशन कर लिया। पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे। बीते दिन उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट कराया गया था, आज जांच रिपोर्ट पोजेटिव आया। विधायक श्री पासवान रिपोर्ट आते ही खुद को आइसोलेट कर लिया है। यह जानकारी जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने दी।

