December 9, 2025

PATNA : अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, दोनों की मौत

फतुहा। पटना जिला में दर्दनाक सड़क हादस हुआ है। इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। फतुहा के सुकुलपुर गांव के पास फोरलेन पर एक अज्ञात भारी वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े, जिसे भारी वाहन ने रौंद डाला। घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। पुलिस ने मृतक के बाइक को जब्त कर लिया है। बाइक से मिले कागजात के आधार पर पुलिस द्वारा जब जांच पड़ताल की गई तो दोनों मृतक की पहचान बरबीघा के इस्माइलपुर गांव निवासी ललिता देवी (50 वर्ष) तथा उसके पुत्र पंचमानंद कुमार (30) वर्ष के रुप में हुई है। बताया जाता है कि दोनो मां-बेटे बाइक द्वारा गांव से लौट रहे थे तथा रामकृष्णा नगर के अमरदीप नगर में अपने किराए के घर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गई।

You may have missed