PATNA : रंगदारी के लिए गोलीबारी और हैंड ग्रेनेड फेंकने में बाप-बेटा गिरोह का हाथ, 8 गिरफ्तार
पटना। रंगदारी को लेकर गोलीबारी व हैंड ग्रेनेड फेंकने के मामले में पटना पुलिस को घटना के महज कुछ घंटों के अंदर कामयाबी हाथ लगी है। रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी को लेकर गोलीबारी व हैंड ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस टीम ने घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई हथियार और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना के पीछे बाप-बेटा गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
बताते चलें पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरासत गांव में रंगदारी को लेकर बीते रविवार को रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों पर अपराधियों ने गोलीबारी व हैंड ग्रेनेड फेंका था। इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था। पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था। उसके बाद एसएसपी ने बिक्रम, बिहटा, नौबतपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम फुलवारीशरीफ डीएसपी संजय पांडे और पालीगंज डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में गठित किया एवं कार्रवाई पर एसएसपी लगातार नजर बनाए रहे।
गठित टीम ने नौबतपुर, बिहटा, बिक्रम के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और घटना में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार, कारतूस आदि बरामद किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने आका बाप-बेटा गिरोह का नाम लिया है। घटना के पीछे मात्र दहशत फैलाना मात्र एक उद्देश्य था। एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल 80% अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और बचे अन्य अपराधी उनकी पहचान हो गयी है। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।


