सुरक्षा किलेबंदी की खुली पोल : पटना में मर्चेंट नेवी के घर एक करोड़ रुपये की चोरी

पटना। लॉकडाउन के बीच राजधानी पटना में रविवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस के सुरक्षा किलेबंदी की पोल खोल कर रख दिया है। घर के अंदर परिवार सोता रहा और चोरों ने करीब एक करोड़ से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद शातिर निकल भागे और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। उक्त घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में मर्चेंट नेवी राकेश कुमार के घर में हुई। सूचना मिलने पर शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर में मर्चेंट नेवी राकेश कुमार रहते हैं। राकेश लखीसराय के बड़हिया के रहने वाले हैं। पटना में उनके साथ परिवार भी रहता है। बताया जाता है कि रविवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच चोर घर की ग्रिल काटकर अंदर घुस गए। हॉल और कमरे में सोने के कारण स्वजनों का चोरों के आने की आहट भी नहीं लगी। इस दौरान शातिर चोरों ने घर में रखे करीब एक करोड़ के हीरे, प्लेटिनम, सोने और चांदी के गहने, सोने-चांदी के बिस्किट और सिक्के समेत दो लाख नगद पर हाथ साफ कर लिया। यहीं नहीं शातिरों ने घर में रखे कागजात भी अपने साथ लेकर चलते बने। स्वजनों ने बताया कि घर में रखा जमीन का कागज और दुकान का पेपर भी चोर अपने साथ ले गए हैं। इसके साथ ही घर में रखी मोहर और अमेरिकन डॉलर भी चोर उठा ले गए। पुलिस को चोरी में किसी नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

About Post Author

You may have missed