बेतिया में गैंगवार-कुख्यात अनिल सहनी की गोलियों से भूनकर हत्या,इलाके में दहशत
बेतिया।प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बावजूद आपराधिक घटनाएं बदस्तूर जारी हैं।लॉकडाउन लागू करने में लगे प्रशासन के लिए खुलेआम संगीन अपराधों का अंजाम देने वाले अपराधी बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।बेतिया के मंझोलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गैंगवार के दौरान कुख्यात अनिल सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी।नृशंस हत्यारों ने अनिल सहनी को 5 गोलियां दागी।जिससे मौका ए वारदात पर अनिल सहनी की मौत हो गई।घटना के पीछे गैंगवार के कारण बताया जा रहा है।अनिल सहनी इलाके का चर्चित अपराधी था।कुख्यात अनिल सहनी प्रशासन के लिए भी चुनौती था। समझा जाता है कि गैंगवार के कारण विरोधियों ने अनिल सहनी की हत्या कर दी।कुख्यात अपराधी की इस तरह हुए खौफनाक हत्या से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। खबरों के मुताबिक मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया इलाके में अनिल सहनी के अवस्थित घर में घुसकर अपराधियों ने उसे मौत की नींद सुला दिया।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल सहनी इलाके का कुख्यात अपराधी था तथा कई अन्य गिरोह के साथ उसके दुश्मनी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि इस कांड के पीछे किस गिरोह का हाथ है।उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुख्यात अनिल साहनी की कई अन्य गिरोह से अब अदावत थी।


