मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में सड़क दुर्घटना चौकीदार समेत दो व्यक्ति की मौत, दो घायल
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ पर एक मार्शल तथा खड़ी ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से एक चौकीदार समय तो दो लोगों की मौत हो गई।इस भीषण सड़क दुर्घटना से सड़क में जाम भी लग गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-सीतामढी उच्च पथ के कोवही गाँव के पास एक मार्शल ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।जिसमे रुन्नीसैदपुर थाना के एक चौकीदार समेत दो लोगों की मौत हो गई।इस दुर्घटना में मार्शल का ड्राइवर और एक और शख्स हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि तेजी से चले आ रहा मार्शल अनियंत्रित होकर सड़क किराने लगे एक ट्रक से टकरा गयी। मार्शल गाड़ी में सवाल होकर चौकीदार एवं अन्य 4 व्यक्ति मुजफ्फपुर सीतामढ़ी लौट रहे थे।इसी दौरान यह हादसा हुआ।घटनास्थल पर ही चौकीदार सहित दो लोगों की मौत हो गई है।मृतक चौकीदार का नाम मोहम्मद मोकिम है और दूसरे मृतक का नाम विनोद सहनी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


