जदयू का पोस्टर जारी-बिहार के विकास में,मैं  छोटा सा भागीदार हूं… हां मैं नीतीश कुमार हूं,

पटना।प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चुनावी मोड में आ चुकी सत्ताधारी जदयू के द्वारा आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑनलाइन पोस्टर जारी किया गया।प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है।राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना का कहर बर्फ रहा है।मगर सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्तरों पर वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए जदयू के द्वारा आज ऑनलाइन पोस्टर जारी किया गया। सीएम नीतीश के नाम पर जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के द्वारा इस बार नया स्लोगन ईजाद किया गया है।जदयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा है कि विकास पथ पर चल पड़ा बिहार, मैं उसकी ही कतार में हूं, बिहार के विकास में, मैं  छोटा सा भागीदार हूं… हां मैं नीतीश कुमार हूं। विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है।पार्टी में नंबर दो समझे जाने वाले राजसभा सांसद आरसीपी सिंह विभिन्न प्रकोष्ठ के साथ लगातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं।कोरोना महाआपदा को देखते हुए कांग्रेस,राजद,लोजपा,माले समेत कई दलों ने फिलहाल चुनाव स्थगित करने की मांग कर दी है।मगर जदयू के तरफ से अभी तक ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया।समझा जा रहा है कि जदयू तय समय पर चुनाव चाहती हैं।मगर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे के मद्देनजर प्रदेश में तय समय पर चुनाव होना संभव नहीं दिखता।

About Post Author

You may have missed