December 8, 2025

कोरोना प्रकोप-लखीसराय के डीपीओ की कोरोना से मौत,राज्य में मरने वालों की संख्या हुई 177

पटना।प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण तथा उससे होने वाली मौतों के आंकड़ों में वृद्धि होती जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लखीसराय के डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई है।इसके पूर्व समस्तीपुर के डीपीओ की भी कोरोना से मौत हुई थी।प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों से सीएम हाउस से लेकर सचिवालय तथा विधानसभा के गलियारे भी सुरक्षित नहीं रह सके हैं।ऐसे में राज्य में बिगड़े हालात के बीच कोरोना का खौफ लोगों को भयभीत कर रहा है।लखीसराय जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक के चालक की मौत करुणाकरण जमुई में हुई थी। जबकि शहर के नया बाजार की एक महिला की मौत भी कोरोना से हुई थी। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 24967 और मौत की संख्या बढ़कर 177 हो गई है।

You may have missed