December 8, 2025

पटना-छः घंटे के अंदर रहस्यमयी तरीके से पति-पत्नी की मौत,ड्राईवर बीमार, ईलाज जारी है

पटना।पालीगंज अनुमण्डल के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव में शनिवार को 6 घंटे के अंदर पति पत्नी की रहस्यमई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई ।वही पति को इलाज के लिए ले गए ड्राइवर की भी हालत खराब बताई जा रही है है .जिसका इलाज चल रहा हैं।
जानकारी के अनुसार नदहरी गांव निवासी लालबहादुर महतो के 45 वर्षीय पुत्र मदन महतो को शनिवार की सुबह उल्टी और सर दर्द का शिकायत हुआ।जिसे गांव के ही कामदेव यादव के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव अपने गाड़ी पर इलाज के लिए पालीगंज ले जा रहा था,इसी बीच मदन महतो की मौत हो गई. बाद में परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ,लेकिन मदन महतो की मृत्यु के 6 घंटे के अंदर ही मदन महतो पत्नी रीना देवी 30 वर्ष की भी मौत उल्टी और सर दर्द और चक्कर के शिकायत के बाद हो गई।अचानक हुए पति पत्नी दो रहस्यमई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई,जिससे तरह-तरह के अफवाह फैलने लगी.किसी को यह समझ नही आ रहा है कि अचानक पति- पत्नी दोनों की मौत कैसे हो गई।
वही मदन महतो की पत्नी रीना देवी की मौत के कुछ घंटे बाद ही मदन को इलाज के लिए ले जाने वाला ड्राइवर को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी.जिसे गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वही इस बाबत अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक आभा कुमारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मृतक मदन को कोई विषैला जंतु काटा है।जिससे उनकी मृत्यु हो गई। .वही उनकी पत्नी की मौत हार्ट अटैक होने से हो गई है. अनुमण्डल अस्पताल उपाधिक्षक ने दोनों की मौत पर कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया। जिससे यह मामला संदेहास्पद लगती है। इसकी जाँच के बाद ही कोई स्पष्ट राय कही जा सकती है।बकौल उपाधिक्षक ड्राइवर से बात करने पर अब वह खुद को स्वस्थ बता रहा है .उन्होंने दूसरी ओर इन सब के वावजूद एक-दो दिनों में गांव में मेडिकल टीम जाकर लोगों के स्वास्थय की जांच करेगी। यह बात कही।
दूसरी ओर नादहरि गाँव मे भी ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चा है। जितनी मुह उतनी बाते।

You may have missed