January 25, 2026

लॉकडाउन के बीच कटिहार में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूटे 3.10 लाख

कटिहार। बिहार के कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा कारी कोसी बांध पर लॉकडाउन के बीच बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शनिवार की दोपहर हथियार के बल पर सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक से 3.10 लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमरकांत झा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुखासन निवासी सीएसपी संचालक मु. नैयर अपनी स्कूटी से कटिहार स्थित बैंक शाखा से पैसे की निकासी कर वापस लौट रहे थे। जब वे कारी कोसी बांध पर पहुंचे तो बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर सीएसपी संचालक की स्कूटी को रोक लिया और एक अपराधी ने पिस्टल दिखा कर रुपए से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी सेमापुर की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी सीएसपी संचालक का हवाई अड्डा चौक से ही पीछा कर रहा था। बांध पर सीएसपी संचालक के पहुंचते ही लूट की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

You may have missed