कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सेनिटाइजेशन के काम में तेजी
file photo
भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन का काम तेज कर दिया गया है। नगर निगम की टीम ने पांच बड़े वाहनों से जेटिंग मशीन द्वारा और लगभग 30 छोटे स्प्रे मशीन से सेनिटाइजेशन का कार्य किया। शहर के मुख्य मार्गों, भवनों, चौक-चौराहों के अलावा गली-मोहल्लों को भी सेनिटाइज किया गया। नोडल पदाधिकारी रवीश चंद्र वर्मा ने बताया कि नगर निगम के अलावा फायर ब्रिगेड से मिले बड़े वाहनों से सेनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जायेगा। दूसरी तरफ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने भी कई वार्ड क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का काम कराया। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या-9,13, 19, 46, 47 और 48 में सेनिटाइजेशन कराया गया। डिप्टी मेयर ने बताया कि लगातार बढ़ते हुए मरीजों की संख्या के साथ खतरा बढ़ रहा है। इसके फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे सरकारी व प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और घरों में ही रहें।


