September 17, 2025

बाइक व आटो की टक्कर में आटो पलटी, तीन जख्मी

फतुहा। मंगलवार शाम महारानी चौक पर बाइक व एक आटो की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सवारियों से भरी आटो बीच सड़क पर ही पलट गई। इस घटना में जहां एक बाइक सवार जख्मी हो गया, वहीं आटो पलटने से उस पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोग आटो को सड़क पर से उठाया तथा जख्मी लोगों को बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों में बाइक सवार जेठुली निवासी सूरज कुमार तथा आटो सवार हिलसा के सिकंदरपुर गांव निवासी लुटन कुमार तथा कामेश्वर प्रसाद शामिल है। बताया जाता है कि आटो पर सवार लोग अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर वापस हिलसा लौट रहे थे, तभी महारानी चौक पर सामने से लहेरिया चलाते बाइक सामने आ गयी तथा आटो से टकरा गई और टकराते ही आॅटो पलट गई।

You may have missed