September 17, 2025

समग्र एप पर रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त कर सकेंगे आसानी से, महाप्रबंधक ने किया लोकार्पण

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा मंगलवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मोबाईल एप समग्र का लोकार्पण किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए समग्र एप समस्तीपुर मंडल द्वारा तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से मुफ्त मोबाईल एप है, जिसे आसानी से किसी भी एंड्रॉयड मोबाईल पर चलाया जा सकता है। समस्तीपुर मंडल द्वारा अपने आंतरिक श्रोतों से विकसित इस एप से यात्री एकीकृत रूप से रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। यात्रियों के साथ-साथ समस्तीपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के रेलकर्मियों के लिए भी यह एप मील का पत्थर साबित होगा।
इसके माध्यम से यात्रियों की सुविधा के लिए विविध सूचनाएं यथा किसी भी स्टेशन के बारे में मुख्य बातें, समूह आरक्षण, विविध प्रकार की रियायतें, विशेष भ्रमण गाड़ियों, विभिन्न प्रकार के फार्मों आदि को एक स्थान पर एकत्रित करने का प्रयास किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी यात्री मंडल के किसी भी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस मोबाईल एप का प्रयोग रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मियों जैसे टिकट चेकिंग, बुकिंग, आरक्षण, माल, पार्सल आदि कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा भी अपने कार्यों से संबंधित विभिन्न आंकड़ों को तैयार करने, रिपोर्ट बनाने आदि के लिए किया जा सकता है।
समस्तीपुर मंडल के मंडल रेलप्रबंधक अशोक माहेश्वरी की प्रेरणा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कुमार द्वारा इस मोबाईल एप को तैयार करवाया गया है। इस एप को विकसित करने में आरिफ खान, टेक्नीशियन (टीआरएस), ईटारसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षकों की एक टीम ने भी इस मोबाईल एप को तैयार कराने में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया।

You may have missed