September 17, 2025

अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, एक की मौत, दूसरा घायल

फतुहा। रविवार को दोपहर वाटर पार्क के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से वाइक सवार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस घटना में बाइक चला रहे शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका दूसरा साथी घायल हो गया। घायल शख्स को आसपास के लोगों ने इलाज हेतु यथाशीघ्र फोरलेन एंबुलेंस से अस्पताल भेजा दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र सिंह के रुप में हुई है, वहीं घायल शख्स की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उसके पास से मिले मोबाइल फोन के जरिए हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक पटना के ही एक सहयोगी के साथ निजी काम से बख्तियारपुर गया हुआ था। वापसी के क्रम में फोरलेन पर वाटर पार्क के समीप यह हादसा हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।

You may have missed