December 7, 2025

लॉकडाउन का उल्लंघन कर नमाज पढ़ने वालों पर एफआईआर दर्ज

भागलपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर लगे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर शुक्रवार दोपहर तातारपुर मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कोविड-19 की धारा के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लेते हुए तातारपुर इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया था। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि इस बाबत 10 नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसएसपी ने आशीष भारती ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीव्रता को देखकर ही लोगों की भलाई और उनके जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर तातारपुर चौक स्थित मस्जिद के पास बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कुछ लोगों ने जुमे की नमाज अदा की थी। इस मामले को गंभीरता से लेकर उन्होंने समुचित कार्रवाई करने हेतु ततारपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। इधर पुलिस प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समाज में भय और आशंका को लेकर चर्चाओं का सिलसिला जारी है।

You may have missed