December 8, 2025

लॉकडाउन में सांस लेने लायक हुई राजधानी पटना की वायु

पटना। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है। सड़कों पर कम वाहन चलने के कारण इसका असर वायु पर भी पड़ा है। तीन दिनों में पटना की हवा की क्वालिटी में एक बार फिर फर्क दिख रहा है और हवा सांस लेने लायक है। जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार पहुंच गया था, वहीं एक बार फिर 50 के नीचे आ गया है।
बताते चले इससे पहले 25 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन-1 के दौरान भी राजधानी की हवा साफ हो गई थी। उस वक्त भी एक्यूआई 50 के नीचे आ गया था। लेकिन, लॉकडाउन-2 में थोड़ी ढील दी गई और एक्यूआई बढ़ता गया। लॉकडाउन पूरी तरह खुलने के बाद जून में एयर क्वालिटी अत्यंत खराब हो गई थी। एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया था। फिलहाल, एक बार फिर लॉकडाउन की वजह से कई गाड़ियां बंद हैं और लोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकल रहे हैं। इसी वजह से हवा का प्रदूषण स्तर काफी कम हो गया है और लोग खुले में सांस ले रहे हैं।

You may have missed