बिहार में भयानक कोरोना विस्फोट : पटना में 177 समेत 1266 नए पॉजिटिव मरीज मिले
file photo
पटना। बिहारवासियों को अब पहले से बहुत ज्यादा खुद को सतर्क करने की जरूरत है। जिस तरह से बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है, उसे रोकने के लिए खुद को सुरक्षित व ज्यादा सतर्कता बरतना होगा। रविवार को 38 में से 36 जिलों में 1266 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। जिससे पूरे राज्य में भय का वातावरण हो गया है। शासन-प्रशासन के लिए भी यह बढ़ोतरी चिंता का सबब बन गई है। आज मिले 1266 कोरोना संक्रमितों में से राजधानी पटना में सबसे अधिक 177 संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में 177, सीवान में 98, भागलपुर में 81, नालंदा में 78, बेगूसराय में 76, मुजफ्फरपुर में 72, नवादा में 76, मुंगेर में 61 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं अब तक राज्य में 11953 संक्रमित इस स्वस्थ्य हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 125 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी का दर 73.31% है। जबकि 4226 एक्टिव मरीज हैं।
आईजीआईएमएस के डायरेक्टर की हालत बिगड़ी
आईजीआईएमएस के कोरोना संक्रमित निदेशक डॉ. आरएन विश्वास एम्स में भर्ती कराए गए हैं। पिछले सोमवार को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही पिछले चार दिनों से हो रहा था। उनकी तबियत में सुधार नहीं होते देख और शनिवार को उनकी तबियत और बिगड़ने पर उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया है।


