December 7, 2025

पटना में सड़क खोदाई के दौरान एलपीजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

पटना। राजधानी पटना के बेली रोड स्थित आरा गार्डेन मोड़ के पास सड़क की खोदाई के दौरान घरेलू गैस की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त होने के कारण गैस के रिसाव से इलाके में खलबली मच गई। इस घटना ने पथ निर्माण विभाग व गैस आथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के बीच तालमेल का अभाव दिखा। इससे दोनों विभागों के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। मौके पर तत्काल पहुंचे अग्निशमन विभाग व गेल के कर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
मिली जानकारी के अनुसार आरा गार्डेन मोड़ के पास शनिवार देर रात खोदाई का कार्य चल रहा था। गैस कंपनी और खोदाई में लगे लोगों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण गैस पाइपलाइन को क्षति पहुंची। इससे अचानक गैस का रिसाव होने लगा। इसके बाद खोदाई कर रहे श्रमिक मौके से भाग खड़े हुए। तत्काल घटना की सूचना गैस कंपनी व अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों व पास में ही काम कर रहे गेल के कर्मचारियों ने तत्काल इस पर काबू पाया। बताया जाता है कि घरेलू गैस पाइपलाइन के आपूर्ति को किसी इमरजेंसी घटना के समय बंद करने के लिए हर एक किलोमीटर पर एक वॉल्व दिया गया है। आरा गार्डेन के घटनास्थल के महज 8-9 मीटर की दूरी पर ही यह वॉल्व था, जिसे बंद कर रिसाव को तुरंत रोक दिया गया। यदि ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
इस बाबत गेल के बिहार हेड रजनीश गोयल ने बताया कि गैस पाइपलाइन कहां-कहां से गुजरी है, इसकी पूरी जानकारी सभी विभागों को दी गई है, लेकिन शनिवार को सड़क मरम्मत की जानकारी पथ निर्माण विभाग की ओर से नहीं दी गई थी। सूचना दी गई होती तो गेल की एक टीम साथ होती। बता दें घरेलू गैस (एलपीजी) की पाइपलाइन आइआइटी बिहटा से शहर में आपूर्ति के लिए बिछायी गयी है। वर्तमान में इसके माध्यम से एम्स, जगदेव पथ, जलालपुर सिटी अपार्टमेंट, पुनाईचक, आइजीआइएमएस तक घरों में गैस के कनेक्शन दिए गए हैं। इसके आगे के विस्तार प्रक्रिया तेजी से चल जारी है।

You may have missed