December 7, 2025

PATNA : कर्मी की कोरोना से मौत होने पर सुधा दुग्ध शीतक केन्द्र को किया गया बंद

फतुहा। प्रखंड परिसर स्थित सुधा दुग्ध शीतक केन्द्र के एक चतुर्थवर्गीय कर्मी की एनएमसीएच में शनिवार को मौत हो जाने पर शीतक केन्द्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कार्यरत कर्मी को छुट्टी देकर केन्द्र को बंद कर दिया गया। इसके पहले सभी कर्मी व परिसर को सीनेटराइज किया गया। साथ ही इस शीतक केन्द्र में दुध की आपूर्ति भी बंद करा दी गई है। बताया जाता है कि नौबतपुर का एक कर्मी बीते चार जुलाई तक अपने ड्यूटी पर तैनात था। उसके बाद तबियत खराब होने पर केन्द्र में आना बंद कर दिया। नौ जुलाई को कोरोना संक्रमित होने के कारण उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। लेकिन शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी देते हुए दुग्ध शीतक केन्द्र के प्रभारी चंदेशवर राय ने बताया कि केन्द्र में कार्यरत सभी कर्मियों को सैंपल जांच व कोरोअंटाइन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ बीडीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम को लिखित सूचना दे दी गई है। उनके अनुसार इस केंद्र को फिलवक्त पूर्णतः बंद कर दी गई है।

You may have missed