लॉकडाउन : भागलपुर जिले में 44 जगहों पर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, दुकानदारों पर हुआ केस और वाहन चालकों पर जुर्माना
भागलपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने 16 जुलाई तक शहर को लॉकडाउन कर दिया है। इसको लेकर शहर में 44 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में 24 स्थानों का चयन कर यहां भी मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। नगर परिषद क्षेत्र सुल्तानगंज में 10, नगर पंचायत कहलगांव व नगर पंचायत नवगछिया में 4-4 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। इसके साथ ही यहां पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है। इन सबों को चलंत रहने व चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए दिखे, उनसे आन द स्पॉट 50 रूपये जुर्माना लें, लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलने वालों और मास्क के बगैर वाहन चलाने वालों से भी जुर्माना लेने को कहा गया है। जिले के वरीय अधिकारियों को भी स्थिति-परिस्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जो बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे हैं, ऐसे दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। डीएम कुमार सामान की खरीदारी के दौरान शारीरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने-कराने की हिदायत देते हुए कहा है कि जहां भीड़-भाड़ नजर आएगी, उस दुकानों को बंद करा दिया जाएगा। गौरतलब हो कि जिले में कोरोना के सात मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है।
दुकानदारों पर हुआ केस
पूर्व घोषणा के बाद भी लोग जमकर नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। पुलिस ने दक्षिणी क्षेत्र के दुकानदारों पर लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को अमित स्वीटस कॉर्नर के मालिक अमित कुमार को गिरफ्तार भी किया था। इन दुकानदारों ने नियम के विरुद्ध अपनी दुकानें खोल कर रखी थी। सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है।
सिटी एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
कोतवाली थाने से सिटी एसपी के नेतृत्व में शुक्रवार को भी फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें सिटी डीएसपी के अलावा कोतवाली थानेदार अमर विश्वास, तातारपुर थानेदार सुबोध कुमार समेत कई थानों के थानेदार व चौकी इंचार्ज शामिल थे। सिटी एसपी खलीफाबाग होते हुए स्टेशन चौक पहुंचे। स्टेशन से वे लोग लोहिया पहुंचे। वहां बिना मास्क वाले कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। यात्रियों से भरी एक बस को भी पुलिस ने पकड़ा। जिसके सारे पैसेंजर को उतारकर बस चालक से जुर्माने के लिए निर्देशित किया।
100 से ज्यादा वाहनों से वसूला गया जुर्माना
एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 100 से ज्यादा दो पहिया, चार पहिया व मालवाहक वाहनों से जुर्माना वसूला गया है। ट्रैफिक पुलिस ने 41 वाहनों से करीब चालीस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। वाहन चेकिंग में ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा और दरोगा राघवेंद्र ने अलग-अलग इलाकों में जुर्माने की राशि वसूली।
लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह और सदर एसडीओ आशीष नारायण ने स्टेशन चौक, घूरन पीर बाबा चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बगैर मास्क के कई लोगों से जुर्माना वसूला गया। डीएसपी ने माइकिंग कर लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध किया।
बाइक पर गश्त कर रही है पुलिस
कई इलाकों में बाइक सवार पुलिस वाले भी गश्ती कर रहे हैं। जो लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को कहीं हड़का रहे हैं तो कहीं समझा-बुझाकर घरों में जाने के लिए कह रहे हैं। थाना व पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी भी लगातार गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
कई इलाकों में कर्फ्यू जैसा दिखा नजारा
शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जहां सुबह से ही छोटी-मोटी दुकानें भी बंद है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे। इस वजह से उस इलाके में कर्फ्यू जैसा नजारा दिख रहा है। मुख्य रास्तों पर एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी के अलावा अन्य कोई भी वाहन नहीं देखे जा रहे हैं।
कई जगह पुलिस से उलझ भी रहे हैं लोग
वाहन चेकिंग के दौरान कई जगह पर लोग पुलिस से उलझ भी रहे हैं। लोग अपना जरूरी काम बता आगे जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस वालों के द्वारा उन्हें लॉकडाउन का हवाला देते हुए आगे जाने से रोक दिया जा रहा है। जीरोमाइल चौक पर भी पुलिस की कड़ी चेकिंग देखी गई, जिससे लोग शहर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं।


