लाशों पर सियासत करने का इतिहास तो आपके खानदान के नाम दर्ज है तेजस्वी जी : राजीव रंजन
पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराने के आरोप पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा है कि दरअसल लाशों पर सियासत का इतिहास तो तेजस्वी जी के खानदान के नाम पर दर्ज है। राजद का सूपड़ा इस चुनाव में साफ होना तय है, इसीलिए भयभीत तेजस्वी ऐसी घटिया एवं अमर्यादित टिप्पणी लगातार कर रहे हैं।
श्री प्रसाद ने कहा कि 118 नरसंहार और जातीय हिंसा एवं अपराध चरम पर, जिस नेता के माता-पिता के शासनकाल में रहा हो, वह ऐसी बेशर्म टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? भले ही वह तथाकथित माफी के जरिये उन गुनाहों को भूलने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन नरसंहारों में मारे गए लोगों के परिजन, जान बचा कर भागने वाले पूंजीपति, व्यवसायी, कामगार और वह पूरी पीढ़ी, जिसका भविष्य उस दौर ने अंधकारमय बना दिया, वो कैसे राजद को माफी दे पाएंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव निर्वाचन आयोग को कराना है, लेकिन आसन्न हार के डर की वजह से तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ जहर उगल रहे हैं।


