नागेंद्र गिरी गोस्वामी जागरण मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, बधाई
पटना। गोस्वामी जागरण मंच ने नागेंद्र गिरी को बिहार युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त पदभार 31 मई 2023 तक होगा। नागेंद्र गिरी की नियुक्ति गोस्वामी जागरण मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्याम कुमार गिरी ने किया है।


श्याम गिरी ने बताया कि मंच के मिशन को ध्यान में रखते हुए नागेंद्र गिरी को नियुक्त किया गया है और आशा करते हैं कि वह संगठन द्वारा दिए गए पदभार का निष्ठा व ईमानदारी से पालन करेंगे और अपने पद की गरिमा के साथ ही गोपनीयता को बनाए रखेंगे, साथ ही प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए सामाजिक हित के विषयों में हमेशा जागरुक रहेंगे। नागेंद्र गिरी की नियुक्ति पर गोस्वामी जागरण मंच के संरक्षक सह दिग्दर्शक एवं बड़ी पटन देवी के महंत विजय शंकर गिरी और आदर्श पुरुष डॉक्टर बी. बी. गिरी ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

