December 7, 2025

भागलपुर में बम मिलने से लोगों में दहशत, उठ रहे सवाल कि बगीचा में कैसे आया थैला ?

भागलपुर। नवगछिया मुख्यालय स्थित बगीचे में बम मिलने से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी दहशत में है। नवगछिया के तेतरी गांव स्थित एक बगीचे में एक थैला मिला है, जिसमें एक साथ कई बम रखे हुए हैं। इस तरह अचानक बम का थैला मिलने से लोगों में दहशत का माहौल होना लाजमी है। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गई और थैला को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है, तत्पश्चात इस मामले की छानबीन की जा रही है। इस बाबत पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बम दस्ता के पहुंचने के बाद उसे डिस्पोजल किया जाएगा, फिलहाल वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।
गौरतलब हो कि नवगछिया के तेतरी गांव स्थित एक बगीचे में लावारिस थैला पड़ा हुआ था। कुछ लोगों की इसपर नजर पड़ी। संदिग्‍ध मालूम होने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिसकर्मियों ने थैले को खंगाला तो वे सब स्‍तब्‍ध रह गये। थैले में बम रखे हुए थे। बम मिलने से लोग काफी सहमें हुए हैं। हालांकि अनहोनी घटना टल गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लोगों को बम स्थल से दूर रखा। बताया जाता है कि नवगछिया के तेतरी बुद्धूचक गांव के समीप एक बगीचे के झाड़ी में यह बम का थैला मिला है। नवगछिया पुलिस मामले की जांच कर रही है कि बम किसने और क्यों रखा है ? अभी थैला को नहीं खोला गया है। अनुमान है कि थैले में चार बम हैं। बम निरोधक दस्ता को जानकारी दे दी गई है। बम को बाल्टी में रखकर एक जगह सुरक्षित रख दिया गया है। इस संबंध में नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उच्च पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। बम निरोधक दस्ता के आने के बाद थैले में रखे बमों को डिफ्यूज किया जाएगा। लोगों को बमाें से दूर रहने के लिए कहा गया है। पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है कि आखिर बगीचे में थैला किसने रखा ?

You may have missed