बिहार में युवाओं का पॉलीटिकल स्टंट,चुनाव आयोग से कर दी नीतीश कुमार को लेकर अजीबोगरीब मांग

पटना।प्रदेश में बढ़ते कोरोना महाआपदा के दौरान राज्य के कुछ युवा आज प्रदेश के राजधानी पटना स्थित चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंच गए तथा उन युवाओं ने एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया है कि बिहार के मौज़ूदा सीएम नीतीश कुमार को ही अगले 5 साल तक बिना चुनाव कराए बिहार का मुख्यमंत्री बनाए रखा जाए।हालांकि इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि जब बिना एग्जाम के दसवीं के बच्चे को 12वीं में प्रमोट किया जा सकता है।तो फिर बिना चुनाव के मुख्यमंत्री को क्यों नहीं।हालांकि उन युवाओं के पास इस बात का जवाब नहीं था की मौजूदा हालात में चुनाव स्थगित करना भी हो।तो राष्ट्रपति शासन के विकल्प को उन्होंने क्यों नहीं उल्लेख किया।अचानक से चुनाव आयोग पहुंचे युवाओं ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें लिखा गया है कि जिस प्रकार से सीबीएससी तथा आईसीएससी बोर्ड की परीक्षाओं को पूरा किए बगैर छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है।उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आगामी 5 वर्षों के लिए राज्य का मुख्यमंत्री बना ही रहने दें।बहुत लोग इन युवाओं के इस पहल को ‘पॉलीटिकल स्टंट’ बता रहे हैं।जानकारों का कहना है कि राज्य में मौजूदा कोरोना महाआपदा को लेकर उपजे हालात के कारण अगर चुनाव स्थगित करने के संबंध में विचार भी किया जाए।तो विकल्प के तौर पर सर्वप्रथम संविधान एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति शासन की व्यवस्था ही दिखती है।मगर राज्य के चुनाव आयोग पहुंचे छात्रों ने राष्ट्रपति शासन का जिक्र न करते हुए सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही आगामी 5 वर्षों के लिए मुख्यमंत्री बनाए रखने की मांग कर दी।फिलहाल इन युवाओं के चुनाव आयोग पहुंचकर इस प्रकार के ज्ञापन सौंपने की चर्चा प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हो रही है।

About Post Author

You may have missed