गोपालगंज : जिला जदयू लॉ सेल का कमिटी विस्तार

गोपालगंज। जिला जदयू लॉ सेल के जिला अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने शनिवार को जिला जदयू कमिटी का विस्तार किया तथा इसकी घोषणा जदयू के प्रदेश सचिव, लॉ सेल सह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहनीश कुमार शाही के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जदयू लॉ सेल के सारण प्रमंडल के संगठन प्रभारी मोहनीश कुमार शाही ने कहा कि लॉ सेल की कमिटी बुद्धिजीवियों से भरी हुई नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली गठित कमिटी है तथा अधिवक्ता बंधुओं के प्रत्येक सुख-दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करेगी। वहीं जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद ने कमिटी विस्तार की एक कापी प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार शाही को समर्पित किया। कमिटी में जिलाध्यक्ष- राधेश्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता- रजनीश कुमार शाही, उपाध्यक्ष- एहसान अली, अमित कुमार और प्रशेन कुमार सिंह, महासचिव सह प्रवक्ता- अभिषेक चंदन, महासचिव-दुर्गेश कुमार गुप्ता, समीर कुमार श्रीवास्तव और प्रभुनाथ सिंह, सचिव-देवनंदन सिंह, शंभू मिश्रा, हैदर अली, शंभू दत्त और अशोक कुमार शामिल किये गये।
