January 24, 2026

डाकिया बनकर हर घरों में पहुंच रहे भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठकर्मी : प्रशांत

भागलपुर। जिलान्तर्गत क्षेत्र के शत-प्रतिशत घरों में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के लोग पहुंचकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि बताएंगे, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता के नाम लिखे पत्र को भी एक डाकिया की तरह हर घर के लोगों को उपलब्ध कराएंगे। उक्त बातें शनिवार को जिला भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक सह युवा समाजसेवी प्रशांत विक्रम ने अपने नेतृत्व में चंपा नगर मंडल के कौशिकीनाथ झा लेन, चुन्नी साह लेन एवं हरिजन टोला के बूथ संख्या 135, 143, 144 में हर घर जाकर प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में किया गया विकास कार्य तथा उनके कार्यकाल की रिपोर्ट एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता के नाम सम्प्रेषित पत्र वितरण के दौरान कही। इस महा जनसंपर्क सह पत्र वितरण अभियान में शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अक्षय आनंद मोदी, भाजयुमो जिला प्रवक्ता प्रभाकर झा, भाजपा नेता विक्रम यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी प्रीति श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार राय, जिला शिक्षक प्रकोष्ठ कार्यसमिति सदस्य उमेश रजक, रूपेश अग्रवाल, लक्की राज, मनोज कुमार, वेदप्रकाश आर्य, मंजीत साहनी, रोहित कुमार, ओमप्रकाश आर्य, संतोष सिंह, सोनू महतो, ओम प्रकाश साह, पारस साह, पवन कुमार, जयराज, दिलीप पंडित समेत अन्य सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

You may have missed