January 24, 2026

विभिन्न विधाओं में नामचीन कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

पटना। विभिन्न विधाओं में महारथ हासिल बिहार के कई कलाकारों ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बिहार के करीब 55 कलाकारों को सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम के आरंभ में सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए एवं दिवगंत अभिनेता व बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के लिए और साथ ही लगभग 103 लोग, जो कल वज्रपात से हमारे बीच नहीं रहे, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री जनक राम, महामंत्री संजीव चौरसिया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह द्वारा कलाकारों को माला, गमछा व तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जयसवाल ने कहा कि आज बिहार के कलाकारों को सम्मानित कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पार्टी जॉइन करने वाले कलाकारों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। मैं और मेरी पार्टी सैदव कलाकारों के हित में खड़ी है।

You may have missed