भागलपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप
भागलपुर। शहर में इन दिनों अतिक्रमणकारियों की सामत आ गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लॉक डाउन के दौरान विराम लग गया था। इससे अतिक्रमणकारी राहत की सांस ले रहे थे। वहीं एकाएक अवैध आशियाने पर प्रशासन का हथौड़ा चलने से इनकी सामत आ गई है। कोर्ट से कार्रवाई की अनुमति मिलते ही जिला प्रशासन अतिक्रमणकरियों को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड में फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर में सरकारी बाबुओं के लिए बने क्वार्टर के समीप डेरा जमाए ऐसे अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया है। मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सोनू भगत की मौजूदगी में इस तरह के अवैध आशियानों पर जमकर प्रशासन का बुलडोजर चला। हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए प्रशासन को विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इन लोगों ने किसी की एक न सुनी और अपनी इस कार्रवाई को जारी रखा। दूसरी ओर सीओ सोनू भगत ने स्थानीय थाने की पुलिस को क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया। प्रशासन की इसी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।

https://youtu.be/IdvQzUrLxNE

