December 8, 2025

भारतीय सैनिकों की शहादत से मर्माहत है भाजपा, स्थगित किए सभी कार्यक्रम

पटना। भारत-चीन सीमा पर स्थित लद्दाख की गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प में बिहार रेजिमेंट के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से पांच जवान बिहार के थे। शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा ने फिलहाल अपने सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भारतीय सेना के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। वहीं उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना के शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। भारत-चीन सीमा विवाद सामरिक नहीं, बल्कि आर्थिक विवादों का नतीजा है।
श्री जायसवाल ने बताया कि बिहार में बुधवार को कई नेताओं की वर्चुअल रैली थी। वहीं विधानसभा क्षेत्रों में भी नेताओं की डिजिटल मीटिंग होने वाली है। फिलहाल सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पूरे देश में चीन के प्रति आक्रोश और शहीद जवानों को लेकर शोक व्याप्त है।

You may have missed