वित्त आयोग ने दिया भरोसा-‘ विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर करेंगे सहानुभूति पूर्वक विचार

अमृतवर्षाः वित्त आयोग ने बिहार को यह भरोसा दिलाया है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा। 15 वें वित्त आयोग की टीम बिहार दौरे पर है। सोमवार को आद्री के प्रोग्राम में वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह ने कहा की आयोग बिहार की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगा। असहानुभूतिपूर्वक विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। इसके पहले विजय चैधरी ने नीति आयोग पर बिहार की उपेक्षा को लेकर निशाना साधा।इसके पहले विधानसभा के अध्यक्ष विजय चैधरी ने बिहार के हालात पर चर्चा की और वित्त आयोग से मांग किया की बिहार की परिस्थितियों के मद्देनजर हमारी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने वित्त आयोग के समक्ष नेपाल से आने वाली प्रलंयकारी बाढ़ से होने वाली बर्बादी पर ध्यान आकृष्ठ कराते हुए मांग किया की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। चैधरी ने वित्त आयोग के समक्ष नीति आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार के साथ इंसाफ नही किया जा रहा है।बिहार से ताल्लुक रखने वाले 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. एनके सिंह ने कहा की उनका बिहार से गहरा ताल्लूकात रहा है।वे बिहार में काम कर चुके हैं।वे बिहार में योजना पर्षद के उपाध्यक्ष के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य रह चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने जो मांग उठायी है वो पूरे बिहार की मांग है।

About Post Author

You may have missed