December 12, 2024

पटना से सटे नौबतपुर में अपराधियों ने व्यक्ति को बीच सड़क पर मारी गोली, गयी जान

अमृतवर्षाः सुशासन वाले बिहार में अपराधियों का उत्पात जारी है। अपराधिक वारदातों से बिहार हर रोज दहल रहा है। एक बार फिर अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। घटना पटना से सटे नौबतपुर की है जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। बाईक सवार अपराधियों ने उस व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया. सरेराह गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की इस घटना से लोग दहशत में आ गए हैं. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते आराम से फरार हो गए.पुलिस के अनुसार नौबतपुर लख पर ब्लॉक के पास दिन दहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बाजार में दहशत और भय से दुकानें धड़ाधड़ बन्द होने लगी. चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान अभरनचक के भुवनेश्वर राम के रूप में किया है. मृतक किसान बताया जा रहा है.लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में लगातार नौबतपुर में अपराधी हत्या की वारदात को बेखौफ अंजाम देकर निकल जा रहे हैं. पुलिस एक हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है तबतक दूसरी हत्या की वारदात हो जा रही है. दवा दुकानदार दीपक की हत्या हो या फिर शहर रामपुर में मिठाई दुकानदार शिव शम्भू की हत्या, अपराधी लगातार पुलिस पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं.आज लख से थोड़ी दूरी पर स्थित ब्लॉक के पास भुवनेश्वर राम को अपराधियों ने भून डाला. एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल भागने में कामयाब हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है. हत्या की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed