January 24, 2026

बिहार : मांझी ने दिया राजद को डेडलाईन, सीएम नीतीश की खुलकर तारीफ, चर्चा का बाजार गर्म

पटना। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में समन्वय समिति की बात फिर से दोहराई है। उन्होंने इसे लेकर राजद को अल्टीमेटम भी दे दिया है, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ कर राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है। जिसके बाद बिहार में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है।
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में समन्वय समिति के गठन को लेकर साफ-साफ अल्टमेटम देते हुए कहा कि अगर 25 जून तक महागठबंधन में कोई समन्वय समिति नहीं बनती है तो वह कोई भी निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे। महागठबंधन ने अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया है। यह चेहरा समन्वय समिति तय करेगी। मांझी ने कहा कि पहले उन्होंने राजद समेत महागठबंधन के अन्य बड़े दलों को 30 दिसंबर तक महा समन्वय समिति के गठन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन आने से उन्होंने इस पर जोर नहीं दिया। पर उनकी मांग पर कोई ध्यान भी नहीं दिया गया। अब 25 जून की डेडलाइन दी गई है।
इस दौरान मांझी ने सीएम नीतीश की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं। वह संवेदनशील भी हैं पर जमीन पर उनके निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। पदाधिकारी सरकारी आदेशों का सही तरीके से कार्यान्वयन नहीं कर रहे हैं। इसलिए वास्तविक नतीजा नहीं सामने आ रहा है। मनरेगा और क्वारंटाइन सेंटरों में घोटाला हो रहा है। मजदूरों को पैसा नहीं मिल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से सारे राहत कार्य में जनप्रतिनिधियों को शामिल करने और मामले की जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वायड बनाने की मांग की थी। लेकिन सरकार ने उसे नहीं माना।

You may have missed