January 24, 2026

खबरें फतुहा की : आरक्षण पर सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन, विधायक ने किया शिलान्यास, युवक घायल

आरक्षण के विरुद्ध टिप्पणी पर सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन
फतुहा। सोमवार को उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश के द्वारा आरक्षण के विरुद्ध किए गए टिप्पणी पर महारानी चौक के निकट झोपड़पट्टी इलाके में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोजपा नेता दिलीप पासवान ने कहा कि किसी भी कीमत पर आरक्षण में कटौती नहीं की जानी चाहिए। आरक्षण कटौती होने पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में आए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुंअर विजय पासवान ने बताया कि सरकार को नौवीं अनुसूचि में आरक्षण को शामिल कर दिया जाना चाहिए ताकि बार-बार का आरक्षण के नाम पर हो रहे ड्रामे का पटाक्षेप किया जा सके। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन में राजद के संजय पासवान तथा जदयू के लाल बाबू पासवान भी मौजूद थे।

विधायक ने योजनाओं का किया शिलान्यास


फतुहा। सोमवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र के अंदर तीन पीसीसी पथ का शिलान्यास स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने किया। उन्होंने नत्थाचक गांव से फोरलेन मिलान पथ, रायबाग से फोरलेन मिलान पथ तथा जल्ला क्षेत्र के कसारा गांव से फोरलेन मिलान पथ का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। ये सभी मिलान पथ का निर्माण 22.50 लाख रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। प्रत्येक मिलान पथ के लिए साढ़े सात लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पटना सदर प्रखंड के प्रमुख अमरजीत कुमार, मनोज कुमार यादव, मंटू मुखिया, राजेश सिंह, राम प्रीत सिंह, दयानंद यादव, धर्मवीर गोप समेत राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ट्रेन के चपेट में आने से युवक घायल
फतुहा। सोमवार को पश्चिमी केबिन के पास ट्रेन के चपेट मे आने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक का एक पैर कटकर अलग हो गया। रेल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया और वंहा से पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि वहां उसकी हालत दयनीय है। घायल युवक की पहचान नोहटा निवासी नगीना गोप के रुप में हुई है। घायल युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह डाउन लाइन पर आ रही एक मालगाड़ी के चपेट मे आ गया।

You may have missed