पटना : दिनदहाड़े फोरलेन पर बदमाशों ने सामान लदा पिकअप वैन लूटा, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फतुहा। सोमवार को दोपहर बुद्धदेव चक गांव के सामने फोरलेन पर स्कार्पियो पर सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बना एक पिकअप वैन लूट लिया। वैन पर मैदा, सूजी व चोकर लदे थे। बदमाशों ने सामान लदे वैन को स्कार्पियो सहित खुसरुपुर की ओर लेकर फरार हो गए। पीड़ित वैन चालक तत्काल थाने को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है तथा बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।
चालक सालिमपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी संजीत कुमार के अनुसार, वह अपने पिकअप वैन पर पटना सिटी मंडी से सूजी, मैदा व चोकर की 40 बोरा लोड कर फोरलेन के रास्ते ग्यासपुर लौट रहा था, तभी बुद्धदेव चक गांव के सामने फोरलेन पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वैन को रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाकर चालक को वैन से नीचे उतार लिया। दो बदमाश उसे हथियार के निशाने पर रखा तो दो अन्य बदमाश पिकअप वैन पर सवार होकर खुसरुपुर की ओर लेकर चले गए। इसके बाद बचे दो बदमाश चालक को घटनास्थल पर ही छोड़ स्कार्पियो पर सवार होकर भाग गये। पीड़ित चालक के अनुसार वैन पर 63 हजार रुपए के सामान लोड थे। स्कार्पियो पर चालक समेत पांच बदमाश थे। पुलिस बदमाशों को पता लगाने के लिए बगल के एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में भी जुटी है।


