BIHAR : नवसृजित 9 एएनएम स्कूलों को उपलब्ध करायी गई वाहन
पटना। राज्य में कुल 32 सरकारी एएनएम, 11 जीएनएम स्कूल तथा एक स्टेट नोडल सेंटर संचालित है। एएनएम स्कूलों में प्रशिक्षुओं के नामांकन की संख्या 2120 तथा जीएनएम स्कूलों में प्रशिक्षुओं के नामांकन की संख्या 676 है। पूर्व से सभी एएनएम एवं जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में कम्प्युटर लैब, स्किल लैब, पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करायी गयी। उक्त स्कूलों में कम्प्युटर लैब के सुदृढ़ीकरण हेतु 4 अतिरिक्त कम्प्यूटर सिस्टम का क्रय किया गया है। स्टेट नोडल सेंटर में संचालित 6 सप्ताह ट्रेनिंग के लर्निंग रिसोर्स द्वारा नर्सिंग स्कूलों में कार्यरत नर्सिंग ट्यूटरों का कौशल विकास किया जा रहा है। अब तक 199 नर्सिंग ट्यूटरों को 6 सप्ताह ट्रेनिंग से प्रशिक्षित किया गया है। नर्सिंग ट्यूटर के चार बैच को दक्ष में सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया है। नर्सिंग स्कूलों की प्रशिक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु पाठ्यक्रम के अनुरूप नियमित रूप से कम्युनिटी विजिट के लिये प्रतिवर्ष राशि प्रदान की जा रही है। उपरोक्त नवनिर्मित 09 एएनएम स्कूलों में प्रशिक्षणरत नर्सिंग छात्राओं के कम्युनिटी विजिट तथा अस्पताल से छात्रावास में आवागमन हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा 09 बस का क्रय किया गया है।
सोमवार को बस का फ्लैग आफ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कराया गया है। उक्त कार्यक्रम में मनोज कुमार, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, डॉ. करूणा कुमारी, अपर कार्यपालक निदेशक, खालिद अरशद, प्रशासी पदाधिकारी, राजेश कुमार, उप सचिव, डॉ. वाईएन पाठक, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (नर्सिंग) सम्मिलित हुये। फ्लैग आफ के उपरांत सभी 09 बसें संबंधित जिलों के लिये रवाना हुई।
प्री-सर्विस नर्सिंग प्रशिक्षण के सुदृढ़ीकरण के क्रम में केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत राज्य के 9 जिलों यथा नवादा (रजौली), सीवान (मैरवा), औरंगाबाद (दाउदनगर), कैमूर (भभुआ), खगड़िया, लखीसराय, सुपौल (त्रिवेणीगंज), शिवहर, जमुई (लक्ष्मीपुर) में केन्द्र प्रायोजित योजनांतर्गत 9 सरकारी एएनएम नर्सिंग स्कूल नवनिर्मित है। नवनिर्मित 09 एएनएम स्कूलों में प्रति स्कूल 10 कम्प्यूटर सिस्टम की आपूर्ति कर दी गई है। फर्नीचर तथा पुस्तकालय हेतु पुस्तकों का क्रय स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है। लैब अधिष्ठापन हेतु बीएमएसआईसीएल स्तर से कार्रवाई की जा रही है।


