December 8, 2025

मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव,दौड़ा-दौड़ाकर व्यवसायी को मार दी गोली,व्यवसायी की हालत चिंताजनक

मुजफ्फरपुर।प्रदेश में अपराधियों ने कोहराम मचा कर रख दिया है।राज्य के विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य दिन हत्या-लूटपाट जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।आज अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास दिनदहाड़े गोली बारी कर हंगामा मचा दिया।अपराधियों ने मनोज राय नामक एक कारोबारी को खदेड़ कर कर गोली मार दी है।अपराधियों की गोली से जख्मी मनोज राय को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।सरेआम अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी कारोबारी मनोज राय का पत्तल तथा ग्लास का दुकान स्थानीय बाजार में है।सुबह-सुबह अपने दुकान में थे।उसी समय शाही मीनापुर के रहने वाले नितिन शाही नामक व्यक्ति वहां पहुंचा। पहुंचते के साथ मोटरसाइकिल से उतरकर नितिन शाही तथा अन्य एक अज्ञात ने गोलियां चलाना आरंभ कर दिया तथा दौड़ाकर कारोबारी मनोज राय के सीने में गोली मार दी।उसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए चलते बने।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना मौका ए वारदात पर पहुंची।इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया की घायल के ठीक होने के बाद उसका बयान लिया जाएगा। जिसका आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

You may have missed