December 8, 2025

फतुहा : मानसून पूर्व वार्ड-7 में जलजमाव से जीवन हुआ नारकीय

फतुहा। अभी बिहार में मानसून ने दस्तक भी नहीं दी है कि थोड़ी सी बारिश ने जीवन को नारकीय बना दिया। यह हालात है पटना जिला के फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं.- सात की, जहां गोविंदपुर से सैदपुर जाने वाली सड़क पर थोड़ी सी बारिश ने वार्ड के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यह सड़क नीचा होने तथा सड़क के दोनों तरफ बने नाले पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गई है। जलजमाव भी ऐसा मानो सड़क न होकर कोई तालाब हो।
विदित हो कि यह सड़क रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई पंचायतों को जोड़ता है। इस सड़क से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है। इस स्थिति में इस वार्ड के साथ-साथ हजारों ग्रामीण जलजमाव के कारण तालाब बने सड़क से प्रवेश कर आने-जाने को मजबूर हैं। इस संबंध में वार्ड पार्षद पति ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस संदर्भ में नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नगर निकाय से लेकर सीओ तक को कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया है। स्थिति यह है कि बरसात के परवान चढ़ते ही वार्ड के लोगों का और भी जीवन नारकीय हो जाएगा।

You may have missed